दुनिया ऐसे ही चलती है


दुनिया ऐसे ही चलती है, उसमे मेरी क्या गलती है.

महेंगाई रोज बढती है, उसमे मेरी क्या गलती है.

जब बजेट आता है, तो पब्लिक मार खाता है,

केंद्र एक्साइज बढाता है, तो राज्य वेट बढाता है.

कोई कमीशन खाता है, कोई बिना कमीशन को सताता है,

जो कार्यालय का एजंट बताता है, पब्लिक को वही सताता है.

कोई साधू के बेशमे आता है, आश्रम से धंधा चलाता है.

कोई भविष्य बताता है, पब्लिक को ऐसे ही फसाता है.

काम करवाने के जो पैसा लेता है, ऐसे हमारे नेता है.

भोली पब्लिक ऐ सबसे फिसलती है, पब्लिक की वही तो गलती है.

दुनिया ऐसो से ही चलती है, उसमे मेरी क्या गलती है.

 

-नितिन गज्जर

4 thoughts on “दुनिया ऐसे ही चलती है

  1. parul1234 04/05/2013 / 5:50 AM

    दुनिया ऐसो से ही चलती है……..

  2. Virendra Mistry 04/05/2013 / 6:13 AM

    दुनिया ऐसो से ही चलती है

Leave a comment